Monday , January 6 2025

माइकल कार्बेरी ने कैंसर से वापसी के बाद जड़ा शतक

खेल डेस्क। इंग्लैंड के पूर्व ओपनर माइकल कार्बेरी ने कैंसर से लड़ने के बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की है। उन्होंने अपनी काउंटी टीम हैम्पशायर की तरफ से कार्डिफ एमसीसीयू के खिलाफ प्री-सत्र कार्यक्रम में शतक जमाया। कार्बेरी ने साउथहैम्पटन में यह शतक ठोंका।

36 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज का पिछले वर्ष जुलाई में कैंसर ट्यूमर का इलाज हुआ था। उन्होंने रविवार को रोज बाउल में 121 गेंदों में 100 रन की पारी खेली। ब्रिटिश मीडिया ने रिपोर्ट में बताया कि मैदान पर मौजूद कम दर्शकों ने खड़े होकर उनका शानदार पारी खेलने के लिए अभिवादन किया।

कार्बेरी ने पिछले वर्ष काउंटी सत्र के दूसरे सत्र में शिरकत नहीं की थी क्योंकि वह कैंसर का उपचार करा रहे थे। मगर क्रिसमस से पूर्व वह ट्रेनिंग करने लौटे और पिछले महीने वह हैम्पशायर के प्री-सत्र टूर टू बारबाडोस का हिस्सा भी रहे।

पिछले सप्ताह उन्होंने टीम में वापसी के लिए एक बयान जारी करके उन लोगों का शुक्रियाअदा किया, जिन्होंने कैंसर के उपचार के दौरान उनका समर्थन किया था।

कार्बेरी ने कहा, ‘पूरी तरह फिट होने में समय लगेगा, लेकिन उन समर्थकों का धन्यवाद, जिन्होंने मुझे प्रोत्साहित करके फिर से खेलने के लिए मैदान पर आने के लिए प्रेरित किया। मैं हैम्पशायर की तरफ से शानदार प्रदर्शन करने पर ध्यान लगा रहा हूं।’

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com