कन्नूर: केरल में माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) के अंजाराकेंडी क्षेत्र कमेटी के सदस्य टी चंद्रन के घर आज तड़के शत्तिशाली बम से हमला किया गया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। चाक्काराक्काल पुलिस के मुताबिक तड़के दो बजे के आसपास एक गिरोह दो मोटरसाइकिल और एक कार के साथ आया और चन्द्रन के घर पर शत्तिशाली बम फेंक दिया। बम विस्फोट से दरवाजा,तीन खिड़कियों के शीशे और दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है,लेकिन बाद में चंद्रन की पत्नी को सीने में दर्द की शिकायत की वजह से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चंद्रन के शिकायत पर एक संगठन के सात कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal