नई दिल्ली । मानसून सत्र में संसद की चुनौतियो से निपटने के लिए भाजपा देश भर में तिरंगा यात्रा निकालेगी जिसमें सभी पार्टियों के सांसद हिस्सा लेंगे। संसद सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत से पहले मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंहए सुषमा स्वराजए वेंकैया नायडूए कलराज मिश्र समेत तमाम मंत्री और सांसद मौजूद थे। संसद के वर्तमान मानसून सत्र की चुनौतियो से निपटने के लिए पार्टी ने 15 अगस्त से तिरंगा यात्रा निकालने का फैसला लिया है जो 22 अगस्त तक चलेगा। देश भर में निकाली जाने वाली इस यात्रा में पार्टी के सभी सांसद हिस्सा लेंगे। जीएसटी को प्रभावी बनाने के लिए लाया गया संवैधानिक संशोधन प्रस्ताव लोकसभा में पारित हो चुका है लेकिन राज्यसभा में भाजपा के अल्पमत में होने के कारण लंबित पड़ा है। इस सत्र में सरकार का मुख्य लक्ष्य राज्यसभा में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक पारित कराना है। केंद्र सरकार ने जीएसटी विधेयक पास कराने के प्रयासों के तहत अभी तक सिर्फ कांग्रेस के साथ ही कई बैठकें की है।जो कि क्षेत्रीय दलों को नागवार गुजरा है इसलिए उनसे भी बात करने की रणनीति तय की जाएगी। बैठक में जीएसटी विधेयक पर कांग्रेस की तरफ से सकारात्मक संकेत मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी पार्टियों से भी इस विषय पर बातचीत करने की बात कही है। प्रधानमंत्री ने यह बात सोमवार को दूसरी पार्टियों के राज्यसभा सांसदों की तीखी टिप्पणियों के बाद कही है।
भाजपा संसद के मानसून सत्र में जीएसटी जैसे अहम विधेयक सहित अन्य लटके विधेयकों को पास कराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है क्योंकि पिछले संसद सत्रों में सिर्फ हंगामे के चलते कोई भी काम नहीं हो पाया था। खबर है कि लंबे समय से लंबित इस बिल पर जल्द ही राज्यसभा में बहस होगी। संसदीय कार्य मंत्रालय इस पर पांच घंटे की बहस कराने को तैयार है। हालांकिए अभी तारीख तय नहीं हुई है। इसीलिए प्रधानमंत्री ने सभी क्षेत्रीय पार्टियों से भी सलाह लेने को कहा है।