बहराइच/अंबेडकरनगर। अमित शाह के ‘कसाब’ वाले बयान पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को पलटवार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह जैसा बड़ा ‘कसाब’ यानी ‘आतंकी’ कोई और नहीं है। उन्होंने कहा कि शाह का यह बयान भगवा पार्टी के ओछेपन को ही दिखाता है।
बहराइच और अंबेडकरनगर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा, ‘पूरा देश जानता है कि अमित शाह से बड़ा ‘कसाब’ यानी ‘आतंकी’ कोई और नहीं है।’ गौरतलब है कि अमित शाह ने बुधवार को इलाहाबाद में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों कांग्रेस, सपा और बसपा की तुलना ‘कसाब’ से की थी।
मायावती ने गुरुवार को बहराइच के विशाल सहारा मैदान में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि प्रदेश में पूर्ण बहुमत से उनकी सरकार बनने जा रही है। बीजेपी तीसरे और चौथे स्थान के लिए फाइट कर रही है। उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार बनी तो राज्य के किसानों को पट्टे पर जमीन दी जाएगी। जो भी योजनाएं समाजवादी पार्टी की सरकार ने बंद की हैं, उन्हें फिर से शुरू किया जाएगा। भाषण की शुरुआत में ही उन्होंने कहा, ‘मैंने सुना है कि बहराइच में पीएम मोदी की जनसभा थी, जो फीकी रह गई। जितनी भीड़ वहां थी उससे कई गुना ज्यादा भीड़ हमारी चुनावी महारैली में है।
बसपा सुप्रीमो प्रदेश की समाजवादी पार्टी पर भी हमलावर रहीं। उन्होंने कहा कि राज्य की 22 करोड़ जनता में रोष व्याप्त है। सपा के मुख्यमंत्री का चेहरा शुरू से ही दागी है, अब वह गठबंधन कर चुनावी मैदान में उतरे हैं।
उन्होंने कहा कि बसपा की सरकार बनने पर सरकार भत्ते की जगह बेरोजगारी भत्ता देगी। बसपा सरकार रोजगार के लिए विशेष कदम उठाएगी। साथ ही गरीबों के लिए बिजली, सस्ते राशन और पानी की सुविधा देगी। गरीबों के एक लाख तक के कर्जे माफ होंगे। साथ ही प्रदेश को अवैध कब्जों से मुक्ति दिलाई जाएगी। जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी।