Monday , January 6 2025

भाजपा चुनाव हार गई है, इसलिए बदली भाषा : अखिलेश

बलरामपुर/गोण्डा। मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सूबे के विकास के मुद्दे पर सीधी बहस की चुनौती देते हुए कहा कि बीजेपी के लोग चुनाव का मैदान हार चुके हैं, इसीलिए उनकी भाषा बदल गई है।

उन्होंने बलरामपुर और गोण्डा की चुनावी रैलियों में बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, ‘बीजेपी वाले बताएं कि पहले तो आप लैपटॉप को झुनझुना बोलते थे, अब आपने उसे अपने घोषणापत्र में क्यों शामिल कर दिया? बीजेपी कहती है कि हमने भेदभाव से लैपटॉप बांटा।

आप किसी से भी पूछ लीजिए कि मेधावी बच्चों को लैपटॉप मिला कि नहीं?’ उन्होंने कहा कि बीजेपी से ज्यादा गुमराह करने वाला कोई नहीं है। अखिलेश ने तुलसीपुर सीट से सपा प्रत्याशी मसूद खां के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में कहा, ‘प्रधानमंत्री अगर बहस करना चाहते हैं तो इधर-उधर की बात ना करें।

हम तो खुला कहते हैं कि अगर प्रधानमंत्री विकास कार्यों में हमसे बहस करना चाहें तो हम तैयार हैं। हम पूछते हैं कि आपने उत्तर प्रदेश में क्या काम किया, हम भी बताएंगे कि हमने क्या किया।’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘खिसियाता वही है जो लड़ाई हार जाता है। पुरानी बातें वहीं करता है जो पिछड़ जाता है। प्रधानमंत्री जी हमारे उत्तर प्रदेश को मत उलझाइए। अगर आप उत्तर प्रदेश के गोद लिये हुए बेटे हैं, तो हम तो उत्तर प्रदेश के ही हैं।

हमें कौन गोद लेगा?’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘प्रधानमंत्री कितने बड़े पद पर हैं, और वह झगड़ा हमसे कर रहे हैं। बीजेपी वाले चुनाव को ना जाने किस रास्ते पर ले जाना चाहते हैं, हम तो उसे सिर्फ विकास के रास्ते पर जाना चाहते हैं।

अपने अंतिम समय मे भाजपा शमशान और कब्रिस्तान की बात कर रही है लेकिन हम लैपटॉप और स्मार्ट फोन की बात करते हैं।’ अखिलेश ने कहा, ‘हमने तो क से कबूतर पढ़ा है, आप हमें क्या पढ़ा रहे हैं? इस बार यूपी की जनता आपका कबूतर उड़ा देगी।’

वहीं गोण्डा की चुनावी जनसभा में अखिलेश ने कहा कि समाजवादियों ने लोगों की मदद की है जबकि अन्य दल के लोगों ने सिर्फ जनता को छलने का काम किया है। अपने भाषण के दौरान उन्होंने समाजवादी एम्बुलेंस और यूपी 100 की खूबियां गिनाईं।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ऐसी व्यवस्था कर दी जाएगी कि कोई पुलिस वाला घूस न ले सके। घूसखोर पुलिस वालों को चेताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे चन्द लोगों की वजह पूरा विभाग बदनाम होता है। ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

मुख्यमंत्री ने अपने 22 मिनट के भाषण में भाजपा और बसपा दोनों को घेरा। उन्होंने कहा कि हमेशा मूर्ति बनवाने वाले भी अब विकास की बात करने लगे हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहें।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com