आजमगढ़। बसपा सुप्रिमो मायावती ने सपा, कांग्रेस और भजापा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा यूपी में दूसरे और तीसरे नंबर की लड़ाई लड़ रही है। तो सपा चुनाव परिणाम आते ही वेंटीलेटर पर चली जाएगी अगर कुछ बचा खुचा रहा तो चाचा शिवपाल पूरा कर देंगे। उन्होंने मुसलमानों को आगाह किया कि सपा के साथ गए तो भाजपा सत्ता में आ जाएगी।
सोमवार को दस विधानसभा की चुनावी जनसभा में मायावती ने कहा कि आरक्षण कार्ड भी खेला। उन्होंने कहा कि हम चाहते है कि सवर्ण और अल्पसंख्यकों को आर्थिक आधार पर आरक्षण मिले, लेकिन सपा, कांग्रेस और भजापा अंदरूनी मिलीभगत कर ऐसा नहीं होने देना चाहती। प्रमोशम में आरक्षण का लाभ अगर दलित और पिछड़ों को नहीं मिल रहा तो इसके लिए जिम्मेदार सपा, भजापा और कांग्रेस है। तीनों ने इस मुद्दे पर समझौता कर लिया है जिसके कारण आप अपने हक से वचित है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्राइवेट सेक्टर में साजिश के तहत आरक्षण को समाप्त किया और अब धीरे धीरे आरएसएस के एजेंडे पर काम करते हुए प्रमुख सरकारी संस्थाओं का निजीकरण कर रही है। यदि यह पार्टी यूपी के सत्ता में आ गई तो आरक्षण ही नहीं बल्कि दलित, अल्पसंख्यकों और पिछड़ों से उनका तमाम संवैधानिक अधिकार भी छीन लेगी।
बसपा मुखिया ने कहा कि भाजपा कानून व्यवस्था की बात करती है, जब दिल्ली की कानून व्यवस्था नहीं संभाल सकते तो यूपी क्या खाक संभालेंगे। मायावती ने महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों के उत्पीड़न के बहाने भी भाजपा को खुलकर घेरा। कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी एंड कंपनी के लोग वहां आपका उत्पीड़न करते है इस चुनाव में उसका खुलकर बदला लेना है।
मायावती ने कहा कि मोदी ने नोटबंदी के पहले अपने पार्टी के बड़े नेताओं और पूजीपतियों का काला धन ठिकाने लगवा दिया। नोटबंदी लोगों का ध्यान असल मुद्दों से भटकाने और अपनों के फायदे के लिए की गई। उन्होंने कहा कि यूपी में सरकार बनने पर बीजेपी के लोग उत्तम प्रदेश और दूध दही की नदी बहाने की बात कर रहे है लेकिन जब छह साल यूपी में इनकी सरकार थी आौर उस समय केंद्र में भी यही थे तो यूपी को उत्तम प्रदेश क्यों नहीं बनाया।
सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ये आपस में लड़ रहे हैं। इस चुनाव में सपा सरकार खुद से लड़ रही है। सपा में दो गुट हो चुका है। दोनों गुट एक दूसरे को हराने का काम करेंगे। मुलायम सिंह पर आरोप लगाया कि पुत्र मोह में अपने भाई शिवपाल यादव को केवल बेइज्जत करने का काम किया। शिवपाल अंदर ही अंदर सपा को नुकसान पहुंचा रहे हैं।