जयपुर। केन्द्रीय आयुद्ध एवं युद्ध कौशल विद्यालय, सीमा सुरक्षा बल इन्दौर में चार दिवसीय बल स्तरीय चांदमारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान टीम ने इस प्रतियोगिता के दौरान ओवर ऑल प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में सीमा सुरक्षा बल राजस्थान की टीम ने उच्चतम स्कोर 590 अंक के साथ सराहनीय प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में अब तक बल स्तरीय चांदमारी प्रतियोगिता(प्लाटून वेपन) में बल के किसी भी टीम द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा जो राजस्थान सीमान्त की उच्च फायरिंग क्षमता, उंचे मनोबल एवं कुशल नेतृत्व क्षमता को दर्षाता है।
14 से 18 फरवरी को इन्दौर में आयोजित 47वीं अन्तर सीमान्त चांदमारी प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम ने कुल आठ कप, ट्रॉफी और तीस पदक जीते। राजस्थान की टीम का जोधपुर पहुँचने पर महानिरीक्षक अनिल पालीवाल ने टीम मैनेजर बी एल बडियासर, सहायक कमाण्डेन्ट, कोच व टीम को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।
ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal