Friday , January 3 2025

मासूम बेटे और बेटी के साथ कुएं में कूदी मां, तीनों की मौत 

 

kuaदेवघर। कुण्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेंगी विशनपुर गांव के अपने बेटे और बेटी के साथ एक कुएं में कूदकर झुना देवी ने आत्महत्या कर ली।

वह अपनी ढाई साल की बेटी शिवानी और साढ़े तीन साल का पुत्र आयुष उर्फ गोलू के साथ कुएं में कूद गई। इस घटना में तीनों की मौत हो गई।

जानकारी मिलने पर एसडीपीओ दीपक कुमार  पांडेय, इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय  कुण्डा थाना प्रभारी  राजीव रंजन सहित बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौके पर पहुंचे । इसके बाद पुलिस की मौजूदगी मे झगड़ की सहायता से शव को बाहर निकाला गया ।

गांव के पास एक बहियार में उधर से गुजर रहे ग्रामीण की नजर बुधवार को कुएं में पड़ी तो मृतका के मायके वालों को इसकी सूचना दी गई।   मृतका के भाई कृष्ण कुमार के अनुसार वर्ष 20 11 मे शादी के बाद से ही उसका पति पंकज दास तरह-तरह की यातना देकर उसे  प्रताड़ित करता रहता था।

हाल के दिनो मे पेशे से मिस्त्री पति गैरेज खोलने के नाम पर पैसे की मांग कर रहा था। घटना के एक दिन पूर्व दोनों के बीच जमकर  विवाद हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि प्रताड़ित होने की वजह से पीड़िता ने बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com