छपरा। गंडामन धर्मासती मिड डे मील कांड की आरोपित मीना देवी को दोषी तथा अर्जुन राय को रिहा करार दिया गया है। इस मामले में बुधवार को छपरा व्यवहार न्यायालय के एडीजे द्वितीय के न्यायालय में निर्णय सुनाया गया। इस अहम निर्णय पर आम व खास सबकी निगाहें टिकी थी । बताते चले कि 16 जुलाई 2013 को गंडामन धर्मासती उत्कर्मित मध्य विद्यालय में विषाक्त भोजन खाने से 23 छात्र छात्राओं की मौत हो गयी थी।