बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता हर्षवर्धन कपूर की आने वाली फिल्म ‘मिर्जिया’ का नया गाना ‘तीन गवाह’ रिलीज कर दिया गया है। इस प्यारे से रोमांटिक गीत को हर्षवर्धन कपूर और सैयाली खेर पर फिल्माया गया है। गाने के बोल हैं ‘तीन गवाह है इश्क के’। इस प्यारे से गीत को अपनी मधुर आवाज सिद्धार्थ महादेवन, सैन ज़हूर ने दिया है। इसे लिरिक्स गुलजार ने दिए हैं।बता दें कि हर्षवर्धन कपूर और सैयामी खेर फिल्म मिर्जिया से अपना बॉलीवुड करियर शुरू कर रहे हैं। फिल्म को मशहूर डायरेक्टर राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी एक लोक कथा ‘द लीजेंड ऑफ मिर्जा साहिब’ से ली गयी है। फिल्म में हर्षवर्धन एक योध्दा की भूमिका में नजर आएंगे। ये भी पढ़ें: फिल्म ‘एम.एस.धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ का नया गाना ‘जब तक’ हुआ रिलीजइस फिल्म की शूटिंग को पूरा होने में लगभग 2 साल से भी ज्यादा का समय लगा है। फिल्म को राजस्थान और लद्दाख में शूट किया गया है। फिल्म मिर्ज्या 7 अक्टूबर को रिलीज होगी।
