न्यूयॉर्क। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए फ्रांस के गाएल मोंफिल्स को हराकर यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है जहां अब उनका मुकाबला स्विटजरलैंड के स्टेनिसलास वार्वंरका से होगा जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में जापान के केई निशिकोरी को पराजित किया।आर्थर एश स्टेडियम में हुए मुकाबले में गत विजेता जोकोविच ने दो घंटे 32 मिनट तक चले मुकाबले में 10वीं सीड मोंफिल्स को 6-3, 6-2, 3-6, 6-2 से मात दी। मोंफिल्स नंबर एक जोकोविच के खिलाफ करियर के पिछले 13 मुकाबलों में एक बार भी जीत दर्ज नहीं कर सके हैं।साल 2008 में हुए फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले मोंफिल्स दूसरा ग्रैंड स्लेम सेमीफाइनल खेल रहे थे। मोंफिल्स को कोर्ट पर जान बूझकर सुस्ती दिखाने के लिए दर्शकों की र्हूंटग का भी सामना करना पड़ा।वहीं जोकोविच ने अब तक टूर्नामेंट में दो ही मैच खेले क्योंकि उन्हें एक प्रतिद्वंद्वी ने वॉकओवर दिया और दो प्रतिद्वंद्वियों ने मैच के बीच में कोर्ट छोड़ दिया था। 29 वर्षीय जोकोविच रविवार को वार्वंरका के साथ होने वाले ताज की टक्कर में तीसरी बार यूएस ओपन तथा 13वीं बार ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने के इरादे से कोर्ट पर उतरेंगे। जोकोविच का वार्वंरका के खिलाफ रिकॉर्ड 19-4 का है जिसमें गत वर्ष फ्रेंच ओपन फाइनल में स्विस खिलाड़ी ने जोकोविच को मात दी थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal