Friday , January 3 2025

मुंबई में हुए एक इवेंट के दौरान स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए

 मुंबई में हुए एक इवेंट के दौरान स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। Oppo R17 Pro और Oppo R17 को कई बेहतर फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। इनकी कीमत में 11,000 रुपये का अंतर है। इनके कई फीचर्स बिल्कुल एक जैसे हैं। लेकिन इनमें ऐसा क्या अंतर है जिसके चलते इनकी कीमत में 11,000 रुपये का अंतर है। आपको बता दें कि जहां R17 की कीमत 34,990 रुपये है, वहीं R17 Pro की कीमत 45,990 रुपये रखी गई है। इस पोस्ट में हम आपको इन दोनों फोन्स में क्या अंतर है यह बता रहे हैं।

जानें R17 Pro और R17 का मुख्य अंतर:

इनमें कैमरा सेगमेंट अलग-अलग दिया गया है। फोटोग्राफी के हिसाब से R17 Pro को काफी बेहतर किया गया है। इसके रियर पैनल पर तीन कैमरा सेंसर मौजूद हैं। इसका पहला सेंसर 12 मेगापिक्सल का होगा जिसका अर्पचर f/1.5-2.4 है। वहीं, दूसरा सेंसर 20 मेगापिक्सल का है जिसका अर्पचर f/2.6 है और तीसरा सेंसर TOF 3डी स्टीरियो कैमरा है। इसके अलावा इसका रियर कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, ड्यूल पिक्सल पीडीएएफ और अल्ट्रा नाइट मोड जैसे फीचर्स के साथ आता है। अब बात करते हैं सेल्फी कैमरा की। यूजर्स को सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है। वहीं, अगर R17 की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है। वहीं, 25 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। आपको बता दें कि यही मुख्य अंतर है जिसकी वजह से R17 Pro की कीमत R17 से 11,000 रुपये से ज्यादा है।

जानें अन्य अंतर:

R17 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, R17 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर दिया गया है। बैटरी की बात करें तो R17 Pro में 3700 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा R17 में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

ये फीचर्स हैं बिल्कुल सामान:

दोनों ही फोन्स में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इसके अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर काम करते हैं। वहीं, दोनों फोन्स में 8 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com