मुंबई: कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन एक और जहा लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की जा रही है वही मुंबई शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों मे तेजी दर्ज हुई. शाम को सेंसेक्स 145 अंक ऊपर 36496 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 53 अंक ऊपर 11,010.20 पर बंद हुआ. दिन में आज सेंसेक्स कारोबार के दौरान करीब 200 अंकों की तेजी तक भी पहुंचा.
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 150 अंक से अधिक पर पहुंचा था. वही बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 158.11 अंक यानी 0.43 प्रतिशत सुधरकर 36,509.34 अंक पर पहुंच गया. पिछले दो कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 168.73 अंक लुढ़क गया था.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 43.45 अंक यानी 0.39 प्रतिशत बढ़कर 11,000.55 अंक पर पहुंच गया था.
शेयर बाजार के ब्रोकरों ने कहा कि मोदी सरकार के अपने खिलाफ पहले अविश्वास प्रस्ताव पर आसानी से जीत पा लाने की उम्मीदों ने निवेशकों की धारणा को बढ़ावा दिया. हालांकि , अन्य एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के चलते निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया.