लखनऊ। बसपा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी ने योगी सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है। मुख्तार ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की नई सरकार को काम करने के लिए 6 महीने का वक्त मिलना चाहिए। अंसारी ने ये बातें एक चैनल से बातचीत के दौरान कही।
वहीं फिर से विधायक चुने जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता के लिए काम करने वाला हमेशा ही जीतता है। जेल में रहकर विधायक बनना आसान काम नहीं है। मुख्तार ने इस दौरान विपक्षी पार्टियों पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि साजिश करके मुझे अपना ही चुनाव प्रचार नहीं करने दिया गया।
वहीं आगे की रणनीति पर उन्होंने कहा कि बहनजी का जो आदेश होगा उसी के आधार पर काम किया जाएगा। बता दें कि मुख्तार अंसारी एक बार फिर बसपा से विधायक बने हैं। जेल में रहते हुए उन्होंने ये चुनाव जीता है।