Thursday , October 31 2024

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में हुआ सिंहस्थ पर्व का ध्वजावतरण

cm  dfमुंबई। राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में श्री क्षेत्र त्र्यंबकेश्वर में सिंहस्थ पर्व का ध्वजावतरण किया गया।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय अन्न प्रक्रिया राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योती, जलसंपदा मंत्री तथा जिला के पालकमंत्री गिरीष महाजन, ग्रामविकास, महिला व बालविकास मंत्री पंकजा मुंडे, विभागीय आयुक्त एकनाथ डवले, जिल्हाधिकारी राधाकृष्णन बी., नगराध्यक्षा विजया लढ्ढा, पुरोहित संघ केअध्यक्ष जयंत शिखरे, महंत नरेंद्रगिरीजी महाराज, महंत सागरानंद सरस्वती, महंत हरिगिरीजी महाराज आदि उपस्थित थे।अमित शहा ने नाशिक व त्र्यंबकेश्वर में कुंभमेला का शानदार तरीके से आयोजन किए जाने पर समाधान व्यक्त किया। अपनी प्रथा व परंपरा कानिवर्हन सही व अच्छे तरीके से किया गया , इसलिए उन्होंने शासन व प्रशासन तथा नागरिकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री शहा के हाथों कुंभ मेले में अच्छा काम करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री फडणवीस व अमित शहा व अन्य लोगों ने त्र्यंबकेश्वर मंदिर में जाकर दर्शन किया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com