भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आम खाद्य सामग्रियों पर जीरो टैक्स के जीएसटी काउन्सिल की सिफारिश का स्वागत किया है। उन्होंने कोयला पर लगाये जा रहे सेस को समस्त राज्यों के बजाय कोयला वाले राज्यों में वितरण करने की मांग की है।
मुख्यमंत्री ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अनाज, खाद्य सामग्री तथा 50 अत्यावश्यकीय सामग्रियों पर टैक्स न लगाने के सिफारिश का स्वागत करते हैं।
इसके साथ ही न्यूनतम जीएसटी दर को 6 प्रतिशत से 5 प्रतिशत तक कम करना तथा 2015-16 से जीएसटी लागू होने के कारण राज्यों को सीएसटी नुकसान की भरपाई के लिए केन्द्र सरकार वहन करने के सिफारिश का भी मुख्यमंत्री ने स्वागत किया है।
उन्होंने कहा कि कोयला पर रायल्टी बढाने की मांग राज्य करता रहेगा। इसके अलावा इस पर लगाये जा रहे सेस को समस्त राज्यों में वितरण न कर केवल कोईला आधारित राज्यों में वितरण करने के लिए उन्होंने मांग की है।