मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यूपी के उन्नाव जिले में तीन घंटे रहकर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वह हेलीकाप्टर से शाम 3:30 बजे पुलिस लाइन में पहुंचेंगे।
निराला प्रेक्षागृह में ग्राम स्वराज योजना के तहत चयनित जिले की 119 ग्राम पंचायतों के प्रधानों से बात करेंगे। इसके बाद पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से बात करेंगे। शाम को 5:25 बजे मुख्यमंत्री सदर तहसील के रऊकरना गांव पहुंचेंगे।
यहां 35 मिनट तक ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाकर सीधा संवाद करेंगे। शाम 6:15 बजे सीएम कार से पुलिस लाइन पहुंचेंगे। 6:20 बजे हेलीकाप्टर से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।