लखनऊ । बुलन्दशहर गैंगरेप के पीड़ित और उनके परिजन यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर इंसाफ की गुहार करेगे। प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पाण्डा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात का कार्यक्रम तय किया है।
बता दें कि बुलन्दशहर में हुये गैंगरेप व लूट मामलें में सख्त हुये मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रमुख गृह सचिव देबाशीष पंडा और डीजीपी जावेद अहमद आनन-फानन में हेलीकॉप्टर के जरिए बुलंदशहर पहुंचे। वहां मीडिया से बातचीत की और मौकाए वारदात का मुआयना किया।तत्काल ही मामलें की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए 350 पुलिसकर्मियों को लगाया गया और इसके बाद टीमों ने राजस्थान और गुरुग्राम में छापेमारी की। वहीं नोएडा, गाजियाबाद की पुलिस भी जांच में जुट गयी। मुख्यमंत्री लगतार मामलें में नजर बनाये हुये है और इसी बीच प्रमुख सचिव गृह ने बुलन्दशहर के पीड़ितों से मुख्यमंत्री से मिलने का कार्यक्रम बनावाया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal