Sunday , January 5 2025

मुख्य सचिव ने की समीक्षा बैठक, निर्माणाधीन स्टेडियम का सीएम से कराएंगे लोकार्पण

rahulलखनऊ। गोमती रिवरफ्रण्ट डेवलपमेन्ट के तहत गोमती बैराज से रबर डैम साइट तक बाएं किनारे पर कराये जा रहे कार्य पूर्ण हो जाने के बाद तथा दाएं किनारे पर निर्माणाधीन स्टेडियम का कार्य पूर्ण हो जाने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा लोकार्पण कराने का निर्णय लिया गया है। यह भी निर्देश है कि लोकार्पण के तत्काल बाद दोनो प्रोजेक्ट आम जनता को समर्पित कर दिया जाए। यह निर्देश प्रदेश के मुख्य सचिव राहुल भटनाकर ने आला अफसरों को दिए हैं। बता दें कि अफसर निर्माणाधीन स्टेडियम में एक खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी लोकार्पण के दिन आयोजित कराने का निर्णय लिया है।

मुख्य सचिव ने गोमती रिवरफ्रण्ट डेवलपमेन्ट का कार्य लगभग पूर्ण हो जाने के बाद सुनियोजित तरीके से संचालित कराने के लिए रिवरफ्रण्ट डेवलपमेन्ट अथारिटी का गठन किये जाने के लिए 15 दिन के अन्दर गठित समिति को अपनी आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि गठित समिति में सचिव आवास, विशेष सचिव, सिंचाई, नगर आयुक्त एवं सिचांई एवं लखनऊ विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियन्ताओं को सदस्य नामित किया गया है।

रिवरफ्रण्ट डेवलपमेन्ट अथारिटी का विधिवत गठन होने तक सिंचाई विभाग को आवश्यक व्यवस्थाएं- सिक्योरिटी गार्ड, लाइफ गार्ड आवश्यकतानुसार पार्किंग मैनेजमेन्ट एवं सफाई आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करानी होंगी। मुख्य सचिव बुधवार को शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में गोमती रिवरफ्रण्ट डेवलपमेन्ट के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गोमती रिवरफ्रण्ट डेवलपमेन्ट के अन्तर्गत रबर डैम का निर्माण, म्यूजिकल फाउन्टेन, वाटर बस, रेस्क्यू बोट आदि की व्यवस्थाएं निर्धारित समय सारिणी के अनुसार पूर्ण करानी होंगी।

उन्होंने आयोजित कराई जाने वाली खेल प्रतियोगिता में डे-नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। मुख्य सचिव ने प्रबन्ध निदेशक जल निगम के अनुरोध पर एनआर ब्रिज से डाउन स्ट्रीम से पम्पिंग स्टेशन के लिए भूमि चिन्हित करने एवं सिंचाई विभाग द्वारा उठाये गए अन्य बिन्दुओं का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित कराने हेतु मण्डलायुक्त लखनऊ की अध्यक्षता में सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक आयोजित कर आगामी एक सप्ताह में अपनी आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि गोमती नदी की सुरक्षा के लिए नदी तट के दाहिनें ओर शहीद पथ से सुल्तानपुर रोड तक तथा स्टेडियम के बगल से अमर शहीद पथ के दाहिने ओर बनने वाले बंधों के निर्माण के लिए धनराशि की व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान प्रमुख सचिव सिंचाई सुरेश चन्द्रा, मण्डलायुक्त लखनऊ भुवनेश कुमार सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com