Sunday , January 5 2025

अमूल प्लांट में विद्युत सप्लाई,100 डायल को लेकर समय निर्धारित

alokलखनऊ। मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार आलोक रंजन ने बुधवार को आला अफसरों के साथ बैठक कर प्रदेश में चल रहे करीब एक दर्जन बड़ी परियोजनाओं को लेकर समय सीमा तय कर दी है। उन्होंने मेट्रो रेल, इटावा लायन सफारी, बदायूं मेडिकल कालेज से लेकर प्रदेश सरकार के करीब एक दर्जन परियोजनाओं की समीक्षा की और सभी परियोजनाओं को पूर्ण करने की समय सीमा भी निर्धारित कर दी है।

यही नहीं कई योजनाओं में सामने आ रही कमियों को भी दूर करने का निर्देश जारी किया। उन्होंने आगामी पहली दिसम्बर को लखनऊ मेट्रो रेल का ट्रायल कराने के लिए आवश्यक मैन पावर तथा सुरक्षा आदि की व्यवस्था भी समय से सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। साथ ही नवंबर में ही ट्रांसपोर्टनगर से मवईया तक के ट्रैक वर्क का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

जनेश्वर मिश्र पार्क के अंडरपास के निर्माण कार्य को जल्द शुरू कराने का निर्देश दिया और कहा कि जनेश्वर मिश्र पार्क के मेंटेनेन्स पर भी सबसे ज्यादा जोर दिया जाए। इसके अलावा सीजी सिटी में निर्माणाधीन आईआईआईटी के निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए अफसरों से समय सारिणी भी मांगी। उन्होंने कहा कि 30 नवंबर तक सीजी सिटी में प्रस्तावित साइकिल ट्रैक निर्माण कार्य हर हाल में पूरा कर लिया जाए।
मुख्य सलाहकार बुधवार को शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में प्रोजेक्ट मानिटरिंग ग्रुप के अंतर्गत निर्माणाधीन विभिन्न योजनाओं के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने लखनऊ विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकरियों को निर्देश दिये हैं, कि अमूल प्लांट लखनऊ को प्रत्येक दशा में आगामी 31 अक्टूबर तक विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराई जाए।

उन्होंने आगरा-इनररिंग रोड परियोजना पर निर्माणाधीन आरओबी के निर्माण कार्यों को 10 नवम्बर तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। कहा कि डायल-100 परियोजना के संचालन के लिए क्रय किये गये वाहनों की तकनीकी साज-सज्जा का कार्य कराने के साथ-साथ योजनान्तर्गत चयनित कर्मियों का प्रशिक्षण शीघ्र पूर्ण कराया जाए।

लोकभवन के समस्त ब्लाकों के निर्माण आदि कार्यों में और अधिक गति लाकर निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाए। कहा कि लखनऊ में निर्माणाधीन कैंसर इन्स्टीट्यूट के ओपीडी ब्लाक के निर्माण कार्यों की निरन्तर मानिटरिंग कर आगामी 15 नवम्बर तक निर्माण कार्य को पूर्ण कराकर यथाशीघ्र ओपीडी ब्लाक को प्रारंभ कराया जाये। उन्होंने जनपद बदायूं मेडिकल कालेज हेतु आवश्यक फर्नीचर एवं चिकित्सा उपकरणों की व्यवस्था समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि जनपद इटावा में निर्माणाधीन लायन सफारी के समस्त निर्माण कार्यों की निरन्तर मानिटरिंग सुनिश्चित कर आवश्यक निर्माण कार्यो को आगामी 15 नवम्बर तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कराया जाये। उन्होंने कहा कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे परियोजनान्तर्गत आने वाले आरओबी के निर्माण कार्यों को निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय से पूर्ण कराया जाये।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण हेतु आवश्यक भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु आपसी सहमति के आधार पर कृृषकों से बैनामा कराने के कार्यों में और अधिक गति लाई जाये। बैठक में प्रमुख सचिव वित्त डा. अनूप चन्द्र पाण्डेय, प्रमुख सचिव वन संजीव सरन, प्रमुख सचिव आवास सदाकान्त, मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा नवनीत सहगल, सचिव, मुख्यमंत्री पार्थ सारथी सेन शर्मा सहित अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com