कोकराझार। निचले असम के कोकराझार जिले के बासुगांव के माइनाउपुर में सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन एनडीएफबी (संगबिजीत गुट) के विरूद्ध अभियान चलाते हुए आज मंगलवार की सुबह एक आतंकी को ढेर कर दिया। आतंकी के पास से हथियार व अन्य सामग्री बरामद किया गया है। मारे गए आतंकी की पहचान निगुन बसुमतारी के रूप में की गई है। 7.62 बोर की 11 राउंड जीवित कारतू, 21 राउंड खाली कारतूस, अमरीका निर्मित एके-81 रायफल, एक मैगजीन, दो ग्रेनेड, दवाइयां, नगद 21 हजार रुपए, एनडीएफबी (सं) का अप्वाइंटमेंट लेटर, मोबाइल फोन के साथ ही अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस व सेना ने संयुक्त रूप से बीते कल देर रात को अभियान आरंभ किया। आज सुबह एक आतंकी को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया। हालांकि एक आतंकी के मौके से फरार होने की भी सुरक्षा बलों ने पुष्टि की है।