जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में आज सुबह सीमावर्ती प्रांत उड़ीसा सीमा स्थित, तुलसी डोंगरी पहाड़ी पर हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया, जिनमें से एक की पहचान चांदामेटा जनमिलिशिया कमांडर गंगा के रूप में की गई है। मौके से बंदूक सहित भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है।
बस्तर आईजी एसआरपी कल्लूरी एवं एसपी आरएन दाश ने बताया कि नक्सली शहीद सप्ताह के चलते एहतियात वश चांदामेटा कैम्प से पुलिस का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। उड़ीसा सीमा से सटी तुलसी डोंगरी पहाड़ी के निकट घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में फौरन मोर्चा संभालते हुए पुलिस बल ने भी गोलियां दागीं। लगभग एक घंटे की मुठभेड़ बाद नक्सलियों के पैर उखड़ गए और वे घने जंगल व पहाड़ी की आड़ लेकर नौ दो ग्यारह हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान दो वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें से एक की चांदामेटा जनमिलिशिया कमांडर गंगा के रूप में की गयी है। मारा गया दूसरा नक्सली बीजापुर जिले का निवासी बताया जा रहा है, जिसकी शिनाख्त की जा रही है। उन्होंने बताया कि मौके से दो एसबीएमएल बंदूक, टिफिन बम, डेटोनेटर समेत भारी मात्रा में नक्सली साहित्य व सामग्री बरामद की गयी है।