Friday , January 3 2025

मुश्किल होगी गोरखपुर से मुंबई की राह, कई ट्रेनें निरस्‍त

 उत्तर मध्य रेलवे के कानपुर-झांसी रेल खंड पर अगले माह नान इंटरलॉकिंग किया जाएगा। इसके चलते ट्रेनों का संचलन प्रभावित रहेगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव के अनुसार गोरखपुर और मुंबई तथा लखनऊ और पुणे के बीच चलने वाली कुछ ट्रेनें विभिन्न तिथियों में निरस्त रहेंगी।

निरस्त रहने वाली ट्रेनें

– गोरखपुर से 18 एवं 25 फरवरी को चलने वाली 15063 गोरखपुर-एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 19 एवं 26 फरवरी को चलने वाली 15064 एलटीटी -गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 21 एवं 28 फरवरी को चलने वाली 11079 एलटीटी-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस।

– गोरखपुर से 23 फरवरी व दो मार्च कोच चलने वाली 11080 गोरखपुर-एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस।

– पुणे से 19 एवं 26 फरवरी को चलने वाली 11407 पुणे-लखनऊ जंक्शन साप्ताहिक एक्सप्रेस।

– लखनऊ से 21 एवं 28 फरवरी को चलने वाली 11408 लखनऊ जंक्शन-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस।

कल नहीं चलेंगी सात सवारी गाडिय़ां

पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर रूट पर चलने वाली सात सवारी गाडिय़ां 23 जनवरी को निरस्त रहेंगी। इसके अलावा कुछ ट्रेनें नियंत्रित कर चलाई जाएंगी। मालगाडिय़ों को एक साथ पास कराने के लिए सवारी गाडिय़ां निरस्त की गई हैं। मुख्य जनसंपर्क संजय यादव के अनुसार सुबह पांच से आठ बजे तक पनियहवा प्वाइंट पर तथा सात से दस बजे तक गोरखपुर के अप डायरेक्शन में फ्रेट कन्वो प्लान के तहत ट्रेनों का संचलन प्रभावित रहेगा।

निरस्त रहने वाली ट्रेनें

– 55001/55002 गोरखपुर-अयोध्या-गोरखपुर सवारी गाड़ी।

– 55055/55056 गोरखपुर-कप्तानगंज-गोरखपुर सवारी गाड़ी।

– 55077/55078 गोरखपुर-बढऩी-गोरखपुर सवारी गाड़ी।

– 55038 सीतापुर-बुढ़वल सवारी गाड़ी।

नियंत्रित कर चलने वाली ट्रेनें

– 22 जनवरी को रवाना होने वाली 15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस लखनऊ मंडल में एक घंटे नियंत्रित रहेगी।

– 23 जनवरी को 55011 सिवान- गोरखपुर पैसेंजर एक घंटे विलंब से चलेगी।

– 55075 सिवान-गोरखपुर सवारी गाड़ी कप्तानगंज में रुक जाएगी।

– 55076 गोरखपुर-सिवान सवारी गाड़ी कप्तानगंज से चलाई जाएगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com