मुश्फिकुर रहीम को रिकॉर्ड्स बुक का सलाम, धोनी ने संगकारा को किया पीछे
Shivani Dinkar
Sunday, 16 September 2018 12:10 PM
7 Views
बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने शनिवार को एशिया कप 2018 के उद्घाटन मैच में श्रीलंका के खिलाफ शतक जमाकर अपनी टीम को 137 रन की विशाल जीत दिलाई। रहीम ने 150 गेंदों में 11 चौकों और चार छक्कों की मदद से 144 रन बनाए। यह उनके करियर का वन-डे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा। इस दौरान रहीम ने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए।
बता दें कि दुबई में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और श्रीलंका के सामने 262 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में मैथ्यूज सेना केवल 124 रन पर ढेर हो गई। रहीम को शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। रहीम वन-डे में बांग्लादेश के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर बन गए हैं। तमीम इकबाल (154 रन) इस मामले में शीर्ष पर काबिज हैं।
144 रन की पारी के साथ ही मुश्फिकुर रहीम एशिया कप में सर्वोच्च स्कोर के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। एशिया कप में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 183 रन बनाए थे। दूसरे नंबर पर रहीम अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान के साथ काबिज हैं। यूनिस ने 2004 में हांगकांग के खिलाफ 144 रन बनाए थे।
रहीम श्रीलंका के खिलाफ वन-डे क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर बनाने के साथ-साथ एशिया कप में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सर्वोच्च स्कोर बनाने में सफल हुए। एशिया कप में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड इससे पहले पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा के नाम दर्ज था। संगकारा ने जून 2008 में बांग्लादेश के खिलाफ 121 रन बनाए थे। वहीं धोनी इस मामले में तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। धोनी ने 2008 में ही हांगकांग के खिलाफ 109 रन की पारी खेली थी।
रहीम ने 10वें विकेट के लिए ओपनर तमीम इकबाल के साथ 32 रन जोड़े, जो वन-डे क्रिकेट की सबसे बड़ी साझेदारी बनी। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के डेमियन मार्टिन और ग्लेन मैक्ग्राथ के नाम दर्ज था, जिन्होंने 2000 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 रन जोड़े थे।
एक रन पर दो विकेट गिरने के बाद रहीम शतक लगाकर एक खास क्लब में शामिल हो गए। इससे पहले रामनरेश सरवन, हर्शल गिब्स और महेला जयवर्धने ऐसा कर चुके हैं। जबकि कार्ल हूपर शून्य पर दो विकेट गिरने के बाद शतक ठोकने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
2018-09-16