लंदन। पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स ने कहा कि वह सांपों से बहुत डरती हैं। हालांकि उन्होंने 15 साल पहले अपने एक कंसर्ट में सांप के साथ प्रस्तुति दी थी।
फीमेलफर्स्ट ने खबर दी है कि 34 वर्षीय गायिका ने 2001 में एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवार्ड्स में एक सांप के साथ प्रस्तुति दी थी जिसमें उन्होंने एल्बिनो पाइथन को अपने कंधों पर लपेटा था। उन्होंने कहा कि वह सांपों से पहले से डरती थी और इनसे अब भी डरती हैं। ब्रिटनी ने कहा, ‘‘ मेरे ख्याल से वह जबर्दस्त था लेकिन मैं इसे अब नहीं करुंगी। कभी नहीं। मैं सांपों से डरती हूं लेकिन उस वक्त मेरा डर पूरी तरह से निकल गया था।