Sunday , January 5 2025

हैनरी के दो विकेट, भारत के लंच तक तीन विकेट पर 57 रन

criकोलकाता। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हैनरी ने आज यहां ईडन गार्डन्स पर दूसरे टेस्ट के शुरुआती दिन भारतीय शीर्ष क्रम को झटके दिये जिससे मेजबान टीम ने लंच तक 57 रन पर तीन विकेट गंवा दिये। कोहली ने सुबह टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।

ईश सोढी की जगह न्यूजीलैंड के अंतिम एकादश में जगह बनाने वाले 24 वर्षीय हैनरी ने पहले 50 मिनट में शिखर धवन 01 और मुरली विजय 09 को आउट किया। उन्होंने छह ओवर में दो मेडन से 14 रन देकर दो विकेट हासिल किये। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने घास का पूरा फायदा उठाया।

जब ऐसा लग रहा था कि कोहली 09 चेतेश्वर पुजारा के साथ पारी को आगे बढायेंगे तभी ट्रेंट बोल्ट ने भारतीय कप्तान को आउट कर दिया जिससे वह फिर से बडा स्कोर नहीं बना सके। कोहली ने खूबसूरत कवर ड्राइव के बाद आफस्टंप के बाहर जाती गेंद पर आईपीएल की तरह का शाट खेला और टाम लाथम ने उछलकर शानदार तरीके से इसे लपक लिया। लंच से आधा घंटा पहले यह विकेट गिरा। ब्रेक तक पुजारा 31 रन बनाकर खेल रहे थे और उनके साथ अजिंक्य रहाणे ने दो रन बना लिये थे। इससे पहले हैनरी ने दिन के दूसरे ओवर में धवन को आउट किया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com