जो रूट की नाबाद शतकीय पारी और कप्तान इयोन मॉर्गन (नाबाद 88) के साथ 186 रन की अटूट साझेदारी के बूते इंग्लैंड ने तीसरे और अंतिम वनडे में भारत को आठ विकेट से हराकर मैच और सीरीज (2-1) अपने नाम कर ली.
मंगलवार को हेडिंग्ले मैदान पर भारत की हार के बाद ऐसा कुछ हुआ, जिससे सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई. दरअसल, मैच खत्म होने के बाद ड्रेसिंग रूम लौटते महेंद्र सिंह धोनी को अंपायर से मैच बॉल लेते देखा गया. फिर क्या था उनके प्रशंसकों को ऐसा लगा कि इस हार से निराश धोनी कोई बड़ा कदम उठाने वाले हैं.
धोनी से जुड़ा यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. चर्चा यह शुरू हो गई कि धोनी संन्यास लेने वाले हैं. साथ ही कई फैंस ने यह समझाने की भी कोशिश कि धोनी ने अंपायर से गेंद क्यों ली.
विषम परिस्थतियो में कई बार टीम इंडिया को उबराने वाले महेंद्र सिंह धोनी इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे के दौरान कोई करिश्मा नहीं कर पाए. धोनी 66 गेंदों की पारी में 42 रन ही बना पाए, जिससे टीम इंडिया इंग्लैंड को बड़ा लक्ष्य नहीं दे पाई. आखिर में शार्दुल ठाकुर ने दो छक्कों की मदद से 13 गेंद पर नाबाद 22 रन बना कर टीम के स्कोर को 250 के पार पहुंचाया.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal