Wednesday , January 8 2025

मोदी उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर सकते हैं तो किसानों का क्यों नहीं: राहुल

raआजमगढ। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि किसान खाट ले जाता है तो बीजेपी वाले उसे चोर कहते हैं लेकिन ललित मोदी करोड़ों और माल्या दस हजार करोड़ चोरी कर विदेश भाग गये तो उन्हें डिफाल्टर कहा जा रहा है। यहीं बीजेपी वाले और नरेंद्र मोदी की असली सोच है। राहुल शनिवार की रात जनता इंटर कालेज बिजौली में खाट सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

उन्होने कहा कि वर्ष 2008 में किसान मनमोहन सिंह से मिले और दर्द बताया तो हमने दस दिन के अंदर किसानों का 70 हजार करोड़ रूपये कर्ज माफ कर दिया। उस समय बीजेपी वालों ने सदन में कहा कि इतना रूपया कहां से आयेगा लेकिन आज जब मोदी सरकार ने उद्योगपतियों का करीब 33 हजार करोड़ माफ माफ कर दिया तो किसी बीजेपी नेता की आवज नहीं निकल रही है।
उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार में 33 हजार करोड़ से तीन साल मनरेगा के तहत मजदूरों को काम मिला था। अगर मोदी सरकार उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर सकती है तो किसानों का क्यों नहीं। हम किसानों से फार्म पर हस्ताक्षर करा रहे है। उसकी एक प्रति नरेंद्र मोदी को सौंपेगे और कर्ज माफी के लिए दबाव बनायेंगे। यदि सरकार नहीं सुनती है तो कांग्रेस उसे अपनी ताकत का एहसास करायेगी।
उन्होंने किसानों से सवाल किया कि आप अपनी दाल लेकर दुकानदार के पास जाते हो तो वह 40 रूपये किलो खरीदता है लेकिन फिर जब आप उसी दुकान पर दाल खरीदने जाते हो ते 200 रूपये किलो मिलती है। क्या पूरा फायदा नेरेंद्र मोदी के मित्रों को मिलना चाहिए। उन्होने कहा कि किसान त्रस्त है और नरेंद्र मोदी मस्त है। कांग्रेस किसानों को उनका हक दिलाकर रहेगी ।
किसी भी हालत मेें किसानों का हक छिनने नहीं दिया जायेगा। उन्होने सपा और बसपा पर हमला करते हुए कहा कि आपने हाथी को निकाल साइकिल पर अखिलेश को बैठा दिया लेकिन साइकिल वहीं खडी है उसे पीछे से पकड़े हुए है। जिसके कारण वो चलाये से नहीं चल रही। खैर हम किसानों की लड़ाई लड़ रहे है और किसानों से ही बात करने के लिए आये है। अगर यह सरकार किसानों का ऋण माफ नहीं करती है तो कांग्रेस माफ करेगी।
खबर लिखी, तो पत्रकार के परिजनों पर हमला
मुंबई। उस्मानाबाद में दैनिक सकाल नामक मराठी समाचार पत्र के पत्रकार शिवाजी सावंत पर स्थानीय दबंगों ने जान से मारने का प्रयास किया। इस हमले में उनकी मां, पत्नी , भाई व भाभी बुरी तरह जख्मी हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार शिवाजी सावंत ने दैनिक सकाल में जलापूर्ति के बारे में सकाल में लिखा था और यह खबर प्रकाशित की गई थी। इसके फलस्वरुप शनिवार को सुबह १० से १२ लोगों ने मिलकर शिवाजी सावंत के देवधानोरा स्थित घर पर जाकर जानलेवा हमला किया था। इस घटना की शिकायत स्थानीय पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई है। इस घटना में घायल लोगों का इलाज स्थानीय सिविल अस्पताल में हो रहा है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com