लखनऊ। श्रीराम जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष व छोटी छावनी अयोध्या के महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद, बीजेपी और आरएसएस को अलग नही किया जा सकता है। सब एक ही है। सभी का लक्ष्य व उद्देश्य है अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मन्दिर बने।
मंगलवार को सनातन महासभा की ओर से मशालची टोला खदरा स्थित उदासीन महामण्डला आश्रम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महंत नृत्य गोपाल दास महाराज ने कहा कि इस बार प्रदेश में भाजपा सरकार बनायेगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राम मन्दिर बनेगा।
श्री नानक शाही मठ के श्री श्री 1008 महंत धर्मेन्द्र दास महाराज ने लोगों से अवाहन करते हुये कहा कि सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए हम सबको एक होकर कार्य करना है। उन्होंने कहा कि हम सबकी इच्छा है कि नृत्य गोपाल दास जी महाराज जी के सामने ही भगवान राम का मन्दिर बने।
सनातन महासभा के संयोजक डा. प्रवीण ने बताया कि श्री नानक शाही मठ की स्थापना सन 1612 में हुई और सनातन महासभा इस पूज्य मठ की सुरक्षा के साथ सनातन संस्कृति की इस धरोहर संस्कार के विस्तार के कार्य को आगे बढ़ायेगी। महंत धर्मेन्द्र दास जी महाराज ने पूर्ण रूप से सनातन धर्म व संस्कार के विस्तार के लिये साथ चलने का संकल्प दिलाया।
इस मौके पर नृत्य गोपाल दास जी महाराज ने नानक शाही मठ के विस्तार में पूर्ण सहयोग के साथ राम मन्दिर निर्माण के लिए सभी भक्तों को प्रेरित किया और आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर डा. प्रवीण, महंत सुरेन्द्र दास, एडवोकेट रमेश अवस्थी, पवन सिंह, सन्तोष पाण्डेय, मनु सिंह, पंकज तिवारी, दिव्या शुक्ला, कमल, धर्मेन्द्र वर्मा, डा. अमित सक्सेना, राम तिवारी, अजय बाजपेई आदि लोग उपस्थित थे।