कोढ़ा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का एक सहायक शिक्षक उदय कुमार झा विद्यालय की छठी क्लास की छात्रा से छेड़खानी करता था और एक दिन उसने छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाना चाहा। छात्रा ने घर जाकर अभिभावकों को यह बात बता दी।
यह सुनते ही छात्रा के परिजन आक्रोशित हो गए और स्कूल को आज सुबह घेर लिया। ग्रामीणों को जब यह बात पता चली तो उन्होंने छात्रा के परिजनों के साथ मिलकर जमकर हंगामा किया। सबने मिलकर स्कूल के प्रधानाध्यापक और कई शिक्षकों को बंधकर बना लिया।
सबने मिलकर आरोपी शिक्षक सहित अन्य शिक्षकों की भी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस को जब इसकी जानकारी दी गई तो उसने भी कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई। घटना के तीन घंटे बाद पुलिस पहुंची तो लोगों ने पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की और आगजनी कर तीन घंटे तक आवागमन बाधित रखा। लोगों के बीच अभी भी आक्रोश है। हालांकि पुलिस ने आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की बात कर लोगों को शांत कर दिया है।