Friday , December 27 2024

यहां 8 हजार पदों पर सरकारी नौकरी, 10वीं-12वीं पास के लिए सुनहरा मौका

PS (Army Public School) ने Teacher पदों के लिए भर्तियां प्रकाशित की है. पात्र और योग्य उम्मीदवार इस नौकरी के लिए 24 अक्टूबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि यह आवेदन करने की अंतिम तिथ है. इस नौकरी के लिए आप जल्द से जल्द आवेदन कर दें. नौकरी के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क, नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया, नौकरी के लिए आयु सीमा, जिन पदों पर भर्ती निकली उनका विवरण, पदों के नाम, नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता, कुल पदों की संख्या जैसी नौकरी से जुड़ी बेहद महत्वपूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं…

नौकरी के लिए यह है आवश्यक शैक्षणिक योग्यता… 
Graduation Degree + B.Ed. / D.Ed. / B.L.Ed. / Master Degree + B.Ed. / Diploma / Graduation Degree / Master Degree (Computer Science / IT) 

पदों की संख्या – 8000 

आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख- 24-10-2018 को शाम 05:00 PM तक.

नौकरी के लिए यह है उम्मीदवारों की आयु सीमा… 
इस रोजगार में प्रत्याशी की उम्र 01-04-2019 के अनुसार 40 वर्ष (For Fresh Candidates) / 57 वर्ष (For Experienced Candidates) वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

पात्र उम्मीदवारों का नौकरी के लिए इस तरह से होंगा चयन… 
Screening Test, Interview, Teaching Skills Evaluation और Computer Profficiency में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा.

नौकरी के लिए पात्र उम्मीदवार इस तरह आसानी से कर सकते हैं आवेदन…

इस रोजगार के लिए आपको आवेदन ऑनलाइन करना होगा और सभी उपयोगी जानकारियो को ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर भरना होगा.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com