Thursday , December 5 2024

यात्रीगण ध्यान दे, इस रूट पर आज से पांच दिन तक कठिन होगी रेल यात्रा

गोरखपुर : पूर्व मध्य रेलवे के नरकटियागंज जंक्शन पर 20 से 25 अगस्त तक प्री नान इंटरलाकिंग एवं इंटरलाकिंग कार्य के कारण गोरखपुर-नरकटियागंज रूट की आठ सवारी गाड़ियां निरस्त रहेंगी। कुछ को रास्ते में निरस्त किया जाएगा और कई ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाया जाएगा। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सीपी चौहान ने दी।

यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त

– 55041 नरकटियागंज-गोरखपुर सवारी गाड़ी 20 से 26 अगस्त तक।

– 55074 गोरखपुर-नरकटियागंज सवारी गाड़ी 20 से 25 अगस्त तक।

-55073 नरकटियागंज-गोरखपुर सवारी गाड़ी 20 से 25 अगस्त तक।

– 55082 गोरखपुर-नरकटियागंज सवारी गाड़ी 20 से 25 अगस्त तक।

– 55081 नरकटियागंज-गोरखपुर सवारी गाड़ी 20 से 25 अगस्त तक।

– 55072 गोरखपुर-नरकटियागंज सवारी गाड़ी 20 से 25 अगस्त तक।

– 55071 नरकटियागंज-गोरखपुर सवारी गाड़ी 20 से 25 अगस्त तक।

इन ट्रेनों का होगा शॉर्ट टर्मिनेशन

– 55042 गोरखपुर-बेतिया सवारी गाड़ी 20 से 25 अगस्त तक हरिनगर तक जायेगी व 55079 बेतिया-गोरखपुर सवारी गाड़ी हरिनगर से चलेगी।

– 55080 गोरखपुर-नरकटियागंज सवारी गाड़ी 20 से 25 अगस्त तक हरिनगर तक जायेगी। 55029 नरकटियागंज-गोरखपुर सवारी गाड़ी हरिनगर से चलाई जायेगी।

इनका होगा मार्ग परिवर्तित

– 20 एवं 23 अगस्त को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली 19039 बांद्रा टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते, 21 एवं 23 अगस्त को मुजफ्फरपुर से चलने वाली 19040 मुजफ्फरपुर- बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

– 24 अगस्त को मुजफ्फरपुर से चलने वाली 12211 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते तथा चलाई जाएगी। 22 अगस्त को आनंद विहार टर्मिनस से चलने वाली 12212 एक्सप्रेस गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

– 19 से 24 अगस्त तक अमृतसर से चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते, 20 से 25 अगस्त तक दरभंगा से चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

समय बदलकर इन गाड़ियों का होगा संचलन

20 अगस्त को मुजफ्फरपुर से चलने वाली 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस तीन घटा रेगुलेट कर चलाई जाएगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com