कोलकाता। हावडा के उदयनारायणपुर में एक यात्री बस के पलट जाने से 4 यात्रियों की मौत हो गयी, जबकि 30 यात्री घायल हो गये। गुरुवार रात को हावडा से पाचारुल जा रही एक बस बाकुलियापाडा के करीब नियंत्रण खोते हुए रास्ते के किनारे पलट गयी। स्थानीय लोगों ने बस में फंसे 30 यात्रियों को निकाला जबकि बस के नीचे दब गये 4 लोगों के शव बरामद किये गए हैं। दुर्घटना की खबर पाकर उदयनारायणपुर थाने की पुलिस और वहां के विधायक समीर पांजा मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। उसमें से गंभीर हालत में 3 लोगों को कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया। बस के नीचे दबकर मरनेवालों में निवेदिता दास (42), टोटोन पाल (27), प्रसेनजीत पाल (35) और राजा घडूई (45) शामिल हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बारिश के बीच उन्होंने बस में फंसे सभी यात्रियों को निकाला लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से रात 10.30 बजे तक घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य के लिए एक भी क्रेन नहीं भेजी गई। इसे लेकर स्थानीयों में भारी गुस्सा है। प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि अन्य किसी बस से आगे निकलने की होड में यह घटना घटी।