लखनऊ। राजधानी के गाजीपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने छत में पंखे के सहारे रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मकान मालिक ने सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मकान मालिक राजेन्द्र कुमार पुत्र सुन्दरलाल निवासी शेखपुर कसैला, गाजीपुर ने गाजीपुर पुलिस को सूचना देकर बताया कि उसके मकान में राहुल वर्मा उम्र करीब 21 वर्ष पुत्र श्रवण कुमार वर्मा निवासी ग्राम बाबरपुर थाना हैदराबाद जनपद लखीमपुर खीरी ने कमरा बन्द करके छत में पंखे में नायलॉन की रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया। जिसकी मौत हो गयी है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृतक एक डेढ़ वर्ष से राजेन्द्र के यहां किराये पर रह रहा था। मृतक के पिता जनपद लखीमपुर खीरी में खेती किसानी करते है। फिलहाल पुलिस को आत्महत्या का कारण अस्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं मौके से कोई सुसाईट नोट भी बरामद हुआ है।