Saturday , January 4 2025

युवाओं को मिलेगा लेपटाॅप और मुफ्त इंटरनेट : शाह

संभल। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनना तय हैं।

पूरा प्रदेश सपा की गुंडागर्दी से कराह रहा है। यूपी में भाजपा की सरकार बनने पर युवाओं को लेपटॉप और एक जीबी इंटरनेट डाटा मुफ्त दिया जाएगा।

सोमवार को संभल के बहजोई में चुनावी जनसभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने पूरे प्रदेश को लूटा है। 27 साल, यूपी बेहाल का नारा देने वाले हाथों ने अब साईकिल को थाम लिया है।

सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि आज दो शहजादे एक जैसे ही कपड़े, एक जैसे जूते पहनकर घूम रहे हैं, लेकिन इनके बहकावे में इस बार नहीं आना है।

उन्होंने कहा कि बुआ और भतीजे की सरकारों ने मिलकर उत्तर प्रदेश को बर्बाद करके रख दिया। अब इससे मुक्ति पाने का नंबर आ गया है। सपा और बसपा की सरकारों में अपराध के मामले में उत्तर प्रदेश नंबर एक पर आ गया है।

अब जनता भाजपा को मौका देकर उत्तर प्रदेश को विकास के रास्ते पर लाने को तैयार है। सरकार बनते ही अध्यादेश लाकर मीट के कारखानों को बंद कर दिया जाएगा।

जनसभा में युवाओं से सवाल दागकर पूछा कि उन्हें लैपटॉप मिला क्या? जवाब नहीं मिलने पर अमित शाह ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद युवाओं को लेपटाॅप और एक जीबी इंटरनेट डाटा दिया जाएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com