Saturday , January 4 2025

वो मन की बात करतें हैं, हम करेंगे काम की : अखिलेश

लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को यहां एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला किया। टेढ़ीपुलिया रिंग रोड पर एक चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि वो मन की बात करते हैं, लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि सपा की फिर सरकार बनी तो मैं काम की बात करूंगा। उन्होंने कहा कि देश को अच्छे दिन के बहाने लोगों को बैंकों की लाइन में लगा दिया।

प्रदेश सरकार के मंत्री अभिषेक मिश्र के पक्ष में शाम को एक सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी को पता होगा कि अपना पैसा निकालने के लिए लाइन में लगे लोगों की जाने भी गईं। इनकी मदद समाजवादियों ने की। हमने बहुत काम किया। प्रदेश में छात्रों को 18 लाख लैपटाप बांटे। कम समय में ही मेट्रो का काम किया। यूपी में डायल -100 जैसी बेहतर सुविधा की शुरूआत की है। दूसार ओर उन्होंने डिजिटल इंडिया का झूठा सपना दिखाया। सपा ने अपने वादे पूरे किए हैं। सपा सरकार के काम दिखाई पड़ते हैं।

इसके पहले सोमवार को मुरादाबाद, बदायूं और संभल में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तूफानी चुनावी दौरा करके कई बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि अगर इस बार भी उनकी सरकार बनी तो पुलिस में सिपाहियों की भर्ती में लिखित परीक्षा को खत्म कर दिया जाएगा। सिपाहियों को शारीरिक योग्यता के आधर पर नौकरी दी जाएंगा।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि हम नहीं चाहते हैं कि किसी का काम बिगड़े, हम तो सबका भला चाहते है। कांग्रेस पार्टी को हमने ज्यादा सीटें दी क्योंकि समाजवादियों का दिल बड़ा होता है। दोस्ती बड़े दिल से निभाई जाती है। हमारे गठबंधन के आगे भाजपा को अपनी हार दिखने लगी है। हम यूपी से बीजेपी को हराने का काम करेंगे और सन् 2017 के बाद 2019 में भी भाजपा को हराना है।

यादव आज मुरादाबाद और संभल में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव सभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा भाजपा ने अच्छे दिन लाने के नाम पर लोगों को लाइन में लगाने का काम किया। 15 लाख रूपये देने का झूठा वादा किया। ढ़ाई साल में कोई काम नहीं हुआ है तो उनसे कोई उम्मीद भी नहीं करते हैं।

उन्होंने कहा पत्थर वाली सरकार से बचके रहना क्योंकि बसपा मूर्ति लगाने में राज्य का पूरा खजाना लुटा देगी। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 100 नं. की कमियां दूर करेंगे। 102,108 नं. एम्बूलेंस लोगों की सुविधा के लिए चलवाई। मुरादाबाद से संभल को जोड़ने वाली सड़क को चंदौसी तक पहुंचाएंगे। शहरों में 24 घंटे बिजली दे रहे हैं।

आगे गांवों में भी 24 घंटे बिजली मिलेगी। लैपटाप के बाद स्मार्ट फोन भी देंगे। 500 रुपए से बढ़ाकर एक हजार रुपये समाजवादी पेंशन दी जाएगी।उन्होंने कहा कि बदायूं मामले में समाजवादी सरकार को बदनाम करने की कोशिश की गई थी लेकिन सीबीआई से हमें क्लीन चिट मिली। भाजपा को मालूम है कि वे चुनाव हार रहे है। इसीलिए भाजपा नेता घबरा गये है और निराधार तथा अनर्गल बातें करने लगे है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com