लखनऊ । सूबे भर के लोगों को बेहतर बिजली आपूर्ति देने के लिए मुख्यमंत्री के द्वारा बीते दिनों कई योजनाओं को शुरू किया गया है।
इसी क्रम में शुक्रवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एटा में आयोजित एक कार्यक्त्रम में बिजली व्यव़स्था को बेहतर करने के लिए करीब 52 हजार करोड़ रूपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
पिछले साढ़े चार वर्षो में बिजली के क्षेत्र में शहरों को 24 घण्टें एवं ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को 18 घण्टे बिजली मिल रही है।
पावर कारपोरेशन के जनसम्पर्क अधिकारी अखिलेश सिंह केके ने बताया कि एटा के जवाहरपुर तापीय परियोजना स्थल पर आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में जो कार्य हमारी सरकार के कार्यकाल मे हुआ है वो पिछले वर्षो में कभी नहीं हुआ।
आज जिन परियोजनाओं को लोकार्पण एवं शिलान्यास हुआ उसमें प्रमुख रूप से 2-660 मेगावाट जवाहरपुर तापीय परियोजना, ओबरा ’सी’ तापीय परियोजना, हरदुआगंज विस्तार, 220 केवी के छह उपकेन्द्र, 132 केवी के 11 उपकेन्द्र तथा विद्युत संरचना (फैब्रीकेशन) इकाई कनौज परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।
इसके अलावा जिन परियोजनाओं का लोकार्पण किया उनमें अनपरा ’डी’ तापीय परियोजना की सातवीं इकाई, ललितपुर की दूसरी एवं तीसरी इकाई, बारा तापीय विद्युत परियोजना इलाहाबाद की 1 एवं 2 इकाई। बारा-मैनपुरी पारेषण परियोजना के अन्तर्गत 765 केवी उपकेन्द्र मैनपुरी, 400 केवी उपकेन्द्र रीवा रोड एवं तत्संबधी लाइनें, मैनपुरी-ग्रेटर नोएडा पारेषण परियोजना के अन्तर्गत 765 केवी उपकेन्द्र नोएडा, 400 केवी उपकेन्द्र सिकन्दराबाद एवं तत्संबधी लाइनें।
400 केवी के 1 उपकेन्द्र, 132 केवी के 9 उपकेन्द्र तथा 33/11 केवी के 41 उपकेन्द्र शामिल हैं। इस कार्यक्त्रम में ऊर्जा राज्य मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं उप्र पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, ट्रांसमिशन कारपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक विशाल चौहान, उप्र पावर कारपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक एपी मिश्रा , कोरिया के दुशाना कम्पनी के ग्लोबल सीओ हुटाक किम तथा उनके साथ 1 दर्जन वरिष्ठ कोरियाई दल के सदस्य, जापान के तोशिबा कम्पनी के निदेशक पसामी सुजकी, बजाज इनर्जी प्राईवेट लिमिटेड, संगम पावर जनरेशन कम्पनी तथा जीआई कम्पनी के आधा दर्जन वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।