लखनऊ। डीजीपी जावीद अहमद ने यूपी पुलिस को 16 पन्ने का पाठ पढ़ाया है और आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपराध पर नियंत्रण के लिये पाठ को सदैव याद रखने के भी निर्देश दिये है। शनिवार को पुलिस मुख्यालय में डीजीपी जावीद अहमद ने सुबे के आला पुलिस अधिकारियों की जमकर क्लास लगायी। इस अवसर पर डीजीपी ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले 16 बिन्दुओं पर चर्चा की और एक—एक पाठ को याद कराया। सुबह से शाम तक डीजीपी अपने रंग में रहे और समस्त परिक्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं अपर पुलिस महानिदेशक (तकनीकी सेवाएं, यातायात, कार्मिक, अपराध, सुरक्षा), पुलिस महानिरीक्षक (स्थापना, कानून व्यवस्था, अपराध, एसटीएफ), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ लखनऊ को अपराध को नियंत्रित करने के निर्देश दिये। डीजपी जावीद अहमद ने 16 पन्ने के पाठ में आला पुलिस अधिकारियों को जो निर्देश दिये, उसमें आगामी त्यौहारों पर सतर्कता, साम्प्रदायिक विवाद एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने की कार्ययोजना, आगामी विधानसभा चुनाव में वीआईपी एवं वीवीआईपी गतिविधि, शस्त्र लाइसेंसों का सत्यापन, विवेचना की गुणवत्ता में सुधार, हाई-वे पेट्रोलिंग, सीसीटीएनएस एवं क्राइम मैपिंग, पीएनओ फीडिंग की अद्यतन स्थिति, क्यू मेल का प्रयोग, मैन पावर आडिट के उपरांत निकाली गई मैन पावर कोर पुलिसिंग में ही तैनाती, सोशल मीडिया, गुण्डों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही, चुनाव, जेल की सुरक्षा व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और महिलाओं के प्रति पुलिस व्यवहार की संवेदनशीलता पर ध्यान केन्द्रीय करने को कहा।