लातेहार पुलिस ने जेजेएमपी के हार्डकोर उग्रवादी अजीत साव को मनिका के बंदुआ गांव से गिरफ्तार किया है। डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने बताया कि उग्रवादी अजीत साव जयंत अपहरण कांड का मुख्य आरोपी है। उन्होंने बताया कि अजीत संगठन से छुट्टी में घर आया था। इसी सूचना पर पुलिस ने उसे दबोच लिया।