कानपुर। थाना कल्याणपुर में बेखौफ बदमाशों ने शुक्रवार को लखनऊ में तैनात महिला पुलिस कर्मी की चेन तोड़ ली और फरार हो गए।शिकायत करने के बजाए पीड़िता चुपचाप चली गई, लेकिन यह पूरा घटनाक्रम पेट्रोल पम्प में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। फुटैज वायरल होने पर पुलिस को मामले की जानकारी हुई और जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि अभी तक महिला का नाम पता नहीं चल सका है।कल्याणपुर के मिर्जापुर में रहने वाली महिला निशा पाल (काल्पनिक नाम) पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद पर तैनात है। इन दिनों महिला की लखनऊ में नियुक्त है। शुक्रवार को महिला कांस्टेबल अपनी सास की तबीयत खराब होने पर स्कूटी से डाक्टर के पास ले जा रही थी। जैसे ही वह कल्याणपुर थाने से कुछ दूरी पर स्थित पेट्रोल पम्प के सामने पहुंची पीछे से आए बाइक सवार दो नकाबपोश लुटेरों ने महिला को धक्का देते हुए गले में पड़ी सोने की चेन तोड़ ली और तेजी से भाग निकले। लुटेरों को पकड़ने के लिए महिला कांस्टेबल जब तक संभलती बदमाश फुर्र हो चुके थे। लूट का शिकार महिला कांस्टेबल ने विभाग की कारगुजारियों से वाकिफ होने के चलते बिना शिकायत किए ही चली गई।मामले में स्थानीय दुकानदार शिव प्रताप ने बताया कि कल दोपहर स्कूटी सवार महिला के साथ चेन स्नैचिंग हुई थी। उधर कल्याणपुर एसओ राजदेव प्रजापति ने पहले तो इंकार किया, लेकिन जब सीसीटीवी कैमरे में घटना के कैद होने की बात बताई गई तो उन्होंने कहा कि जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।