बदायूं । यूपी कांग्रेस की सीएम उम्मीदवार शीला दीक्षित ने युवाओं को लुभाने के लिए बड़ा बयान दिया है। शीला दीक्षित ने कहा है कि अगर उनकी सरकार यूपी में बनती है तो हर साल 2 लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी। शीला दीक्षित ने उत्तर प्रदेश को अपना घर बताते हुए कहा कि 15 साल दिल्ली की मुख्यमंत्री रहकर वहां की तस्वीर बदली है। अब यूपी को दिल्ली की तरह बनाऊंगी। शीला दीक्षित ने ये बातें ‘27 साल, यूपी बेहाल’ यात्रा के दौरान बदायूं के एक जनसभा में कही।
उन्होंने कहा कि प्रदेश का पिछड़ापन दूर किया जाएगा। कन्नौज से मेरे राजनीतिक कैरियर की शुरूआत हुई। उप्र में मेरा मायका भी है और ससुराल भी। अब चाहती हूं कि उ.प्र. को भी संवार दूं। उझानी में जनसभा के बाद वह दिल्ली लौट गईं, इससे पहले हुई मिशन कंपाउंड की जनसभा में वह नहीं पहुंचीं। वहां उप्र चुनाव प्रचार समिति के प्रदेश अध्यक्ष डा.संजय सिंह मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि बसपा का हाथी भूखा है और सपा में लूट खसोट मची है। सपा शासन में पैसे का बंदरबांट हो रहा है, इसलिए तोडफ़ोड़ मची है। परिवारवाद हावी है। भाजपा को जाति-धर्म के नाम पर राजनीति कर समाज को बांटने वाली पार्टी बताया। पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी ने बदायूं से रिश्ता जोड़ा। बोले, यहीं से पहचान मिली।
कांग्रेस सांसद और वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर दलित वोटों को बेचने का आरोप लगाया। पत्रकारों से कहा कि बसपा से दलित नेता बाहर हो रहे हैं। बसपा के वरिष्ठ नेताओं में अब कोई दलित नेता नहीं हैं।
उप्र कांग्रेस समन्वय कमेटी के चेयरमैन और सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि सीतापुर में सोमवार को रोड शो के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भाजपाइयों ने ही जूता फिंकवाया था। घटना ने साबित किया है कि प्रदेश और केंद्र सरकार राहुल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर नहीं हैं। आज वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार और भाजपा-सपा समेत सभी विपक्षी दलों पर हमला बोला। कहा कि प्रदेश में राहुल गांधी के रोड शो, खाट सभाएं और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के पूरे प्रदेश में जनसंपर्क अभियान से विरोधी दल बौखला गए हैं। राहुल गांधी पर भाजपाइयों ने जूता इसलिए ही फेंका है, लेकिन राहुल विरोधियों से डरेंगे नहीं। कांग्रेस बलिदान देती है, जबकि भाजपा अपनी राजनीति और भले के लिए जवानों का बलिदान लेती है।