लखनऊ। मौसम के मौजूदा मिजाज में फिलहाल किसी तब्दीली के आसार नहीं हैं। मौसम निदेशक जेपी गुप्त के अनुसार प्रदेश में कोहरा बना रहेगा, धूप देर से निकलेगी और सुबह व दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि रविवार 11 दिसंबर को भी प्रदेश में कहीं बहुत घना और कहीं-कहीं हलका घना कोहरा छाया रहेगा। शुक्रवार की रात प्रदेश का सबसे ठण्डा स्थान चुर्क रहा जहां पारा 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध ताजा जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात और शनिवार की सुबह राजधानी लखनऊ के अलावा आगरा, बरेली, कानपुर, वाराणसी, मेरठ, हरदोई, उरई, बांदा, फुर्सतगंज, बहराइच और बाराबंकी में घने कोहरे के चलते 25 मीटर के आगे कुछ भी नजर नहीं आ रहा था।