लखनऊ । पाकिस्तान के खिलाफ भारत की तरफ से की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर अब बीजेपी के पोस्टर के बाद समाजवादी पार्टी ने भी एक बैनर लगाया है।
इस पोस्टर में सपा सुप्रीमो और प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव के साथ खुद शमशेर मलिक का फोटो लगाया गया है। इस पोस्टर पर लिखा है कि पीओके में सर्जिकल स्ट्राईक पर भारतीय सेना और मुलायम सिंह यादव जी को धन्यवाद और हार्दिक बधाई जिनकी सलाह पर भारत सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक किया था।
पिछले महीने हुए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद जहां देश का राजनैतिक माहौल गर्म है तो वहीं पार्टी कार्यकर्त्ता भी इन सियासत को गर्म रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।मामला मुज़फ्फरनगर का है। जहां सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पोस्टर वार शुरु हो गया है। बीजेपी ने एक पोस्टर लगाया है और उसमें पीएम मोदी समेत इलाके के बड़े नेता हैं और पोस्टर पर स्ट्राइक के लिए पीएम को बधाई दी गई है।