सिद्धार्थनगर । मुख्यमंत्री पद के लिए योगी आदित्य नाथ के नाम पर शीर्ष नेतृत्व की मुहर लगते ही पूरा जनपद जश्न में डूब गई। जमकर आतिशबाजी के साथ ही जगह-जगह समर्थकों ने योगी के समर्थन में नारे लगाए।
एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई देने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। हर भाजपाई एवं हियुवा कार्यकर्ता गदगद दिखाई दिया। सभी अबीर व गुलाल से सराबोर रहे, जमकर पटाखे छोड़े।
शनिवार की शाम जैसे ही योगी को सीएम बनाए जाने की घोषणा हुई, नगर में जगह-जगह पटाखे फूटने लगे। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानों किसी बारात की अगवानी हो रही हो। होली से दो दिन पहले शुरू हुई सियासी होली एक बार फिर जीवंत हो उठी। कार्यकर्ताओं ने जमकर अबीर-गुलाल उड़ाए। कुछ ही देर में शहर से लड्डू आउट आफ स्टाक हो गया। जमकर मिठाईयां बांटी गई।
योगी के नाम की घोषणा पर जश्न इस जिले में खास रहा, क्योंकि यहां से जीते 4 भाजपा विधायकों में से दो ऐसे हैं, जो योगी के संगठन हियुवा से न केवल ताल्लुक रखते हैं, बल्कि बड़े ओहदेदार भी हैं।
कपिलवस्तु एवं डुमरियागंज में जश्न पूरे शबाब पर रहा। इस दौरान जिला मंत्री ओम प्रकाश यादव, राजकुमारी पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष नितेश पाण्डेय, संतोष उपाध्याय, कंचन वर्मा, हरिशंकर चौधरी, ई0प्रदीप चौधरी, राम चरन जायसवाल, विनय चौधरी, प्रहलाद यादव, बृजेश सिंह, अरविन्द उपाध्याय,पुनीत जायसवाल,दिनेश जायसवाल,राम केवल गुप्ता, मुन्नी देवी, सुनील यादव, द्वारिका जायसवाल,राज कुमार जायसवाल,फूलचन्द्र जायसवाल,कंचन वर्मा,शिवानंद चौधरी,अनिल उमर,जय राम यादव,राम नरेश पाल जसहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।