Sunday , January 5 2025

योगेश्वर दत्त ने रजत पदक लेने से किया इनकार

unnamed (7)नई दिल्ली।  भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त ने लंदन ओलंपिक में जीते गये रजत पदक को लेने से इनकार कर दिया है। बता दें कि लंदन ओलंपिक में बेसिक कुदुखोव ने रजत जीता था, लेकिन उनके डोप में फेल होने के कारण योगेश्वर दत्त का कांस्य पदक रजत में तब्दील हो गया। योगेश्वर दत्त ने ट्विटर पर लिखा कि अगर हो सके तो ये पदक कुदुखोव के परिवार के पास ही रहने दिया जाए। उनके परिवार के लिए भी सम्मानपूर्ण होगा। मेरे लिए मानवीय संवेदना सर्वोपरि है।उन्होंने आगे लिखा कि बेसिक कुदुखोव शानदार पहलवान थे। उनका मृत्यु के पश्चात डोप टेस्ट में हो जाना दुखद हैं। मैं खिलाड़ी के रूप में उनका सम्मान करता हूँ।

गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को योगेश्वर ने ट्विट किया था कि आज सुबह पता चला की मेरा ओलंपिक पदक अपग्रेड होकर रजत पदक हो गया है। ये पदक भी देशवासियों को समर्पित हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com