बत्ती गुल मीटर चालू’ के बाद बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी ‘ शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। फिल्म में यो यो हनी सिंह ‘उर्वशी’ के रीक्रिएटेड वर्जन गाने से अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे। दरअसल इस गाने के रीमेक को हनी सिंह ने लिखा और गाया हैं
इस फिल्म में शाहिद के साथ कियारा आडवाणी रोमांस करती नजर आएंगी। इस फिल्म में शाहिद-कियारा की जोड़ी को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दरअसल शाहिद और कियारा तमिल फिल्म ‘काधलान’ के गाने उर्वशी के रीक्रिएटेड वर्जन में पहली बार नजर आएंगे। यह तमिल फिल्म का गाना है, जो साल 1994 में पर्दे पर आया था। इसके ओरिजनल गाने पर प्रभुदेवा और नगमा को फिल्माया गया था।