निर्देशक विशाल भारद्वाज की फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री कर रही एक्ट्रेस राधिका मदन ने कहा है कि वह बहुत खुश है कि उनको इस फिल्म में काम करने का मौका मिला है। राधिका का कहना है कि उनको यकीन नहीं हो रहा है कि उनका फिल्मों में काम करने का कपने इस तरह से सच होगा। एक इंटरव्यूह में राधिका ने कहा है कि जब मैं फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता है कि शूटिंग में व्यस्त थी तब मैंने फिल्म पटाखा के लिए ऑडीशन दिया था।
पटाखा में अपने किरदार को लेकर राधिका कहती हैं कि विशाल भारद्वाज ने एक हिंदी परिवेश पर आधारित फिल्म बनाई है। फिल्म में वे चंपा कुमारी बनी हैं। वह वास्तव में उसके जीवन को जीना चाहती थी। उनके पास जब फिल्म की स्क्रिप्ट आई तो वह चंपा के किरदार से काफी प्रभावित हुईं। उन्होंने जैसे ही फिल्म के लिए हां कहा तो उसके बाद से ही उन्होंने चंपा का तरह दिखना और बोलना शुरू कर दिया था। राधिका ने कहा कि आज हम एक ऐसे समय में हैं जहां सब कुछ दर्शक के हाथ में होता है। हम अगर उनको कुछ भी दिखाएंगे तो वो देखने नहीं आएंगे। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप किसी स्टार के बच्चे हैं। फिल्म बॉक्सऑफिस पर कितना धमाल करेगी यह तो दर्शक ही बताते हैं