लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को कहा कि यूनाइटेड फ्रंट की सरकार में जब वह रक्षा मंत्री थे तो जानबूझ कर बोफोर्स की फाइल रोक ली थी और इसको आगे बढ़ाने में देरी की थी। राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि वह स्वयं बॉर्डर एरिया में गए और देखा कि बोफोर्स ठीक से काम कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘तब मैंने फैसला किया कि बोफोर्स फाइल के मामले में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए और पहले यह पता लगाना चाहिए कोई मुकदमेबाजी में तो नहीं उलझ रहा है।’यादव ने कहा, ‘लोगों का कहना है कि बोफोर्स राजीव गांधी की गलती थी, लेकिन रक्षा मंत्री के तौर पर मैंने देखा कि यह ठीक से काम कर रहीं थीं और राजीव ने यह अच्छा काम किया है।’ उन्होंने कहा कि सब लोग नहीं समझ सकते कि कोई राजनेता किन परिस्थितियों में काम करता है।