उडुपी: दक्षिण कर्नाटक के उडुपी ज़िले के हेबरी पुलिस लिमिट में ब्रह्मावारा नाम की जगह पर बुधवार रात तकरीबन 10.30 बजे जैसे ही तीन बछड़ों को लेकर एक टैम्पो पहुंचा तो अचानक 18 युवकों ने उसे घेर लिया और फिर ड्राइवर और उसके साथ बैठे युवकों की डंडों से जमकर पिटाई की और उन्हें वहीं कराहता छोड़ भाग निकले।इतने में पुलिस को किसी ने सूचना दे दी। पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां एक की मौत हो गई और दोसरे के इलाज चल रहा है, जिसकी मौत हुई उसकी शिनाख्त 29 साल के प्रशांत पुजारी के तौर पर हुई है।उडुपी ज़िले के पुलिस प्रमुख बालकृष्ण ने जानकारी दी कि हमलावर हिंदू संगठन से जुड़े हैं। इस सिलसिले में 18 आरोपियों को आईपीसी की धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.इस हमले में घायल अक्षय का इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक प्रशांत बीजेपी का कार्यकर्ता था।उडुपी दक्षिण कर्नाटक के मंगलौर के नज़दीक तटीय ज़िला है और इस इलाके में गोरक्षा और मोरल पुलिसिंग की वजह से आए दिन सांप्रदायिक तनाव बना रहता है और कई बार इसी वजह से यहां दंगे भी होते रहे हैं।उन्होंने छात्रों को शादी के बाद अपनी पत्नी को न परेशान करने की नसीहत देते हुए कहा कि कश्मीर की परिस्थितियां भारत के लिए खतरनाक हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर हम कश्मीर हार जाते हैं तो इससे पूरे देश को बड़ा झटका लगेगा।