बैंक शेयरों में तेजी से भारतीय बाजारों में मजबूती देखने को मिल रही है। निफ्टी 8670 के पार कारोबार कर रहा है। इंडियन बैंक, इंडस इंड बैंक, एसबीबीजे में 3-5 फीसदी तक की उछाल देखने को मिल रही है। वहीं चीनी शेयरों में भी एक बार फिर मिठास दिख रही है। वहीं सरकार ने चीन, जापान, कोरिया से निर्यात होने वाले कोल्ड रोल्ड स्टील पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगा दी है जिससे स्टील शेयरों में अच्छी मजबूती देखने को मिल रही है।दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।बैंकिंग शेयरों में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ 19315 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। निफ्टी के ऑटो, रियल्टी, प्राइवेट बैंक और पीएसयू बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.6 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 1.4 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.6 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.1 फीसदी की मजबूती दिखा रहे है।बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में अदानी पोर्ट, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, बीएचईएल, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड और अल्ट्राटेक सीमेंट में तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि दिग्गज शेयरों में कोल इंडिया, टाटा स्टील, गेल, लार्सन, इंफोसिस, टाटा पावर और हिंडाल्को में कमजोरी देखने को मिल रही है।